उदयपुर. अक्टूबर महीने का पहला दिन विभिन्न कार्यक्रमों से भरा रहेगा. राजकीय अस्पतालों का समय परिवर्तन होगा. अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस, समाज कल्याण सप्ताह, स्वच्छता उत्सव शुरू होंगे. साथ ही नि:शुल्क डायबिटीज जांच भी की जायेगी.
चिकित्सालयों का समय परिवर्तन
राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय एवं पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के बहिरंग विभाग में रोगियों को परामर्श देने का समय एक अक्टूबर से बदलेगा। यहाँ बहिरंग विभाग में रोगियों को देखने का समय प्रात: 9 से अपराह्न 3 बजे तक तथा रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों में प्रात: 9 से 11 बजे तक रहेगा। औषधालयों का समय भी होगा परिवर्तित- आयुर्वेद विभाग के अधीन समस्त आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक एवं यूनानी औषधालयों का समय एक अक्टूबर से परिवर्तित हो जायेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा मुस्कान क्लब के तत्वाधान में ऑरियन्टल पैलेस में होगा। इस अवसर पर वृद्घजनों को उनको मिलने वाली सुविधाओं, उनके अधिकारों व कत्र्तव्यों की विधिक जानकारी पर खुली चर्चा होगी.
समाज कल्याण सप्ताह आज से
जिला प्रशासन, जिला परिषद तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में समाज कल्याण सप्ताह शनिवार से प्रारंभ होगा। पहले दिन एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे नारायण सेवा संस्थान सेक्टर-4 में तथा पूजा संस्थान गोराणा (झाडोल-फ) परिसर में वृद्घ जनों की सामाजिक स्थिति पर विचार गोष्ठी, सम्मान व चिकित्सा जांच कार्यक्रम होंगे.
स्वच्छता उत्सव
जिले में स्वच्छता उत्सव एक अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। स्वच्छता उत्सव का आगाज एक अक्टूबर को प्रात: 11.00 बजे सूचना केन्द्र में जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता के हाथों जागरूकता प्रदर्शनी शुभारंभ के साथ होगा .
नि:शुल्क डायबिटीज जांच
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधीबाजार उदयपुर में आरोग्य दिवस के अंतर्गत शनिवार प्रात: 8.30 बजे डायबिटीज रोग से बचने हेतु विशिष्ट योग शिविर एवं नि:शुल्क डायबिटीज जांच शिविर का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश पालीवाल करेंगे। यह जानकारी आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.शोभालाल औदिच्य ने दी.
Hi Gothwalji,You are doing a very good job by working on this portal. your work and dedication will showup one day. i use to come to this site everyday to watchout for udaipur news.. and you cover everything by this portal..Thanks a lot for keeping us updated with each & every news of udaipur..Hats-off to Udaipurnews.in TEAM.
Very Good News coverage. All the best.