उदयपुर. युवाओं के प्रेरक बन चुके प्रख्यात लेखक और मैनेजमेंट गुरु चेतन भगत ने कहा कि अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो उसके लिए कठोर परिश्रम और प्रयास करने होंगे. प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिए. वे शनिवार शाम यहाँ मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में भंडारी दर्शक मंडप में ‘माई इनर रेवोल्यूशन, हाउ टू लीड ए पैशनेट लाइफ’ विषयक व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे.
हंसमुख स्वभाव के भगत ने कहा कि अगर आपको अपनी प्रतिभा दिखानी है तो उसके लिए तीन चीजों पर ध्यान देना होगा. सबसे पहले तो अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ होनी चाहिए. दूसरा संवाद का तरीका आना चाहिए और तीसरा विपणन (marketing) का तरीका आना चाहिए. दिखेगा तो बिकेगा की तर्ज़ पर उनका मानना था कि आप कुछ भी करें लेकिन अगर उसकी marketing नहीं हुई तो कोई मतलब नहीं है.
बेताब युवा : शनिवार शाम को लेखक और मैनेजमेंट गुरु चेतन भगत के व्याख्यान को सुनने के लिए सुबह से शहर में गहमागहमी रही. पास के लिए लोग कतारों में लगे तो दूसरी तरफ अधिकारियों को भी बच्चों की मनुहार पर पास के लिए जुगत करनी पड़ी.बताया गया कि कहीं-कहीं पास के रुपये भी वसूले गए.
इससे पूर्व दोपहर में चेतन मुंबई से दोपहर में डबोक हवाई अड्डा पहुंचे जहां उनकी मेवाडी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया जहां से उन्हें शिव निवास पैलेस ले जाया गया.
udaipur