
उदयपुर (udaipurnews). बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजय दशमी पर्व गुरुवार को मनाया जायेगा. उदयपुर में तैयारी हो चुकी है. शहर के भंडारी दर्शक मंडप (गाँधी ग्राउंड) में रावण परिवार के पुतलों को मैदान में खड़ा करने का काम बुधवार शाम तक जारी था. इन्हें खड़े करने में क्रेन की मदद भी ली गई. इनके निर्माण का काम कम्युनिटी हॉल में काफी समय से चल रहा था.
सनातन धर्म मंदिर से गुरुवार दोपहर ३ बजे शोभा यात्रा निकलेगी जो टाउनहाल, सूरजपोल, बापू बाज़ार, देहलिगेट, अश्विनी बाज़ार, हाथीपोल होते हुए महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेगी. परिक्रमा के बार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. बताया गया कि लंका और रावण के पुतले में २५०-२५० तथा कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतले में २००-२०० बम लगाये जायेंगे.
udaipur
