उदयपुर (udaipurnews). नवरात्रा के अंतिम दिन बुधवार को शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. अमावस्या पर बोये गए ज्वारे बुधवार को विसर्जित किये गए वहीँ एकम के दिन बोये गए ज्वारे गुरुवार को विसर्जित किये जायेंगे.
अम्बा माता, बेदला माता, आवरी माता, चित्तोरगढ़ स्थित आवरी माता सहित विभिन्न शक्तिपीठों पर काफी भीड़ रही. स्वागत वाटिका में गरबा आयोजन शुक्रवार को भी होगा.
सुथारवाडा में महाआरती
उधर बुधवार को नवरात्रा के अंतिम दिन गरबा-डांडिया आयोजन स्थलों पर खूब भीड़ उमड़ी. युवाओं ने देर रत तक जमकर डांडिया खेला. सुथारवाडा में माँ का विशेष श्रृंगार किया गया.
सुथार वाडा मित्र मंडल के तुलसीराम माली ने बताया कि बुधवार को करीब १५१ से भी अधिक आरती की गयी. नवरात्रा के इन आठ दिनों में करीब ५० से ६० हज़ार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये. इस दौरान तीन बार माता का अलग-अलग श्रृंगार किया गया. पहली बार चमकीला श्रृंगार (कपडे पर कांच के टुकड़े लगाकर तैयार किया गया) किया गया, दूसरी बार गुलाबी आभा में माँ के दर्शन हुए तथा तीसरी बार सुनहरा (गोल्डन) श्रृंगार किया गया. मंडल के शेखर शर्मा ने बताया कि सुनहरा (गोल्डन) श्रृंगार की प्रेरणा यहाँ फतहगढ़ में हुए स्वयम्वर से मिली. इसमें पूरा काम फाइबर से किया जाता है. इसका सामान आने में करीब छह माह का समय लगा. आयोजन में २०० से अधिक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा. एक तरह से (वेल मेनेज़ड) अनुशासित काम कहा जा सकता है. इसे एक सर्व धर्म का आयोजन भी कहा जा सकता है क्यूंकि यहाँ ६० फीट ऊँचा स्टेज बनाने में बंगाली मुस्लिम कारीगरों का सहयोग रहा वहीँ अंतिम दिन विसर्जन कि लिए निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काउंटर लगा कर पानी पिलाया.
सेलिब्रेशन मॉल में नवरात्रि धमाल
सेलिब्रेशन मॉल में नवरात्रि धमाल के तहत मॉल में ‘ग्रैंड डांडिया प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. यहाँ लोगों को दो श्रेणियों समूह और जोड़े में भाग लेने का अवसर दिया गया. ऑडिशन 1 व 2 अक्टूबर को हुए थे. बुधवार को हुए समापन कार्यक्रम में युवाओं सहित लोगों ने आकर्षक नृत्य किया. निर्णायक के रूप में साथ निभाना साथिया, कसम से धारावाहिक फेम विशाल सिंह मौजूद थे. मॉल की ओर से विजेताओं को कसम से धारावाहिक में आफरीन तथा द्वारकाधीश में रुकमनी की भूमिका निभाने वाली प्रिया बथीजा ने पुरस्कृत किया. नृत्य प्रदर्शन करन-केनी नृत्य अकादमी की ओर से प्रस्तुत किये गए.
मॉल प्रबंधक नेहा दोषी ने कहा कि मॉल एक ऐसी जगह है जहाँ लोग आकर हर त्यौहार का अपने स्तर पर आनंद ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिवाली के लिए मॉल को आंतरिक और बाहर से भव्य तरीके से सजाया जाएगा. 22 और 23 अक्टूबर को हास्य अभिनेता राजीव निगम, डांस इंडिया डांस की जे. भानुशाली और श्वेता गुलाटी नृत्य प्रदर्शन करेंगी.
udaipur