उदयपुर. नगर परिषद की और से १७ अक्टूबर से शुरू होने वाले दशहरा-दीपावली मेले के लिए स्थानीय प्रतिभाओं के ऑडिशन हुए. उल्लेखनीय है कि ७ दिवसीय इस मेले में दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं के लिए तय है. हिंदुस्तान जिन्क, आरएसएमएम, मिराज आदि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने बड़े-बड़े कार्यक्रम प्रायोजित कर दिए हैं, इसलिए परिषद पर हींग लगे ना फिटकरी, रंग भी चोखा आये वाली कहावत बैठती है. मेला संयोजक धनपाल स्वामी ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन १२९ प्रतिभाओं ने भाग लिया. इनमें ६७ ने नृत्य और ६३ ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियाँ दी. मौके पर परिषद के उपसभापति महेंद्र सिंह शेखावत, प्रेम सिंह शक्तावत, प्रवक्ता के. के. कुमावत आदि मौजूद थे. झूले-चकरी की नीलामी उचित बोली नहीं आने के कारण स्थगित कर दी गई.