उदयपुर (udaipur). गुजरात पुलिस की हिरासत से फरार सोहराबुद्दीन और तुलसी हत्याकांड में अहम गवाह आरोपी सिल्वेस्टर को तो उदयपुर पुलिस ने पकड़ लिया. साथ ही गुजरात पुलिस के पुलिस कर्मियों को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. बाद में इनकी जमानत हो गई. पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि सिल्वेस्टर से पूछताछ की जा रही है. उसने दो व्यवसाइयों के नाम की सुपारी लेना कबूल किया था. पुलिस यह जानना चाह रही है कि वे दो व्यापारी कौन हैं? गुजरात पुलिस के डीसीपी, उदयपुर के एएसपी तेजराज सिंह माय पुलिस जाब्ता सिल्वेस्टर के घर पहुंचे और उसके परिजनों से पूछताछ की. बताया गया की जयपुर से एडीजी भी पूछताछ के लिए यहाँ पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि सिल्वेस्टर को गुजरात पुलिस यहाँ पेशी पर लायी थी जहाँ वह फरार हो गया था.
udaipurnews