नगर परिषद का दशहरा-दीपावली मेला 17 से
udaipur. नगर परिषद की और से लगने वाले दीपावली-दशहरा मेले की तैयारियों के तहत सोमवार को हुई नीलामियों ने अब तक का रेकॉर्ड तोड़ दिया. गत वर्ष मेले में कुल 29लाख 27 हज़ार रपये की आय हुई थी जबकी इस सोमवार को हुई नीलामी से 33 लाख 34 हज़ार रुपये आय हुई और इसमें अब तक आइसक्रीम के 5 स्टाल और फ़ूड जोन नीलाम होना बाकी है. सोमवार को हुए ऑडिशन में 112 में से 45 का चयन किया गया. इनमें से तीसरे राउंड के लिए 25 प्रतिभाओं का चयन किया जायेगा. फिर इनसे रिहर्सल कराई जायेगी. फाइनलिस्ट 17-18 को मेले में प्रस्तुतियाँ देंगे.
प्रवक्ता के. के. कुमावत ने बताया कि मनोरंजन उपकरण, डोलर, चकरी आदि के लिए जयपुर की एक पार्टी को 15 लाख 11 हज़ार रुपये में दिया गया जबकि रंग मंच के पीछे वाला स्टाल 10 लाख 60 हज़ार में नीलाम हुआ. इसी प्रकार रंगमंच के दक्षिण छोर वाली जगह 3 लाख 12 हज़ार में नीलाम हुई. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह आइसक्रीम और फ़ूड ज़ोन के लिए नीलामी होगी. इस अवसर पर अर्चना शर्मा, मुस्लिम अली बन्दूकवाला, विजय आहूजा, मनोहर सिंह पंवार, मंजू साहू, मानक कुमावत, राजस्व अधिकारी मन्नालाल सामर आदि मौजूद थे.
udaipurnews