पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड
उदयपुर udaipur. विश्व शतरंज महासंघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में मृगनैनी सेवा समिति व दिल्ली पब्लिक स्कूल की सह मेजबानी में तृतीय एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से चेटक स्थित भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होगी।
शतरंज प्रशिक्षक व आयोजन सचिव विकास साहू ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि प्रतियोगिता में देश के नामी व ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिला$डी व अनरेटेड खिला$डी हिस्सा लेगें। प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 1,51,000 रू. है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में देश के कई नामी खिलाडी सहित 250-300 खिलाडी हिस्सा लेगें। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के फीडे आर्बिटर नयनद्विप कोटांगले व पी.के. गुप्ता होगें।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी को 25 हजार रू. नकद व ट्राफी, द्वितिय पुरूस्कार 15 हजार रू., तृतीय 9 हजार रू., चतुर्थ 7 हजार रू., पांचवा 6 हजार रू. सहित प्रथम 35 खिलाडिय़ों को नकद राशि प्रदान की जायेगी। इनके अलावा ओपन, राजस्थान व उदयपुर के वर्ग में बेस्ट वुमेन, बेस्ट वेटरन, बेस्ट अण्डर-7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 आयु वर्ग, बेस्ट गर्ल, बेस्ट अनरेटेड, बेस्ट रेटेड 1201-1600, बेस्ट रेटेड 1601-2000 में आने वाले शातिरों को नकद पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा.
लेकसिटी में 38 फीड रेटेड खिलाड़ी
मृगनैनी सेवा समिति के निदेशिका मंजू राजमाली ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल को बढावा देने के साथ-साथ शतरंज में पिछले चार-पांच वर्षो में लॉयन्स क्लब महाराणा, हंगामी बाई चेरीटेबल संस्थान, ऐश्वर्या कॉलेज द्वारा हुए सराहनिय प्रयासो के परिणाम स्वरूप लेकसिटी में 38 अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाडी हो गये है. सभी खिलाडीयों के आवासीय सुविधाएँ नि:शुल्क दी जायेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 अक्टूबर सुबह 11 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप में प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी।
प्रतियोगिता में देश के कई हिस्सो जिसमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडू, दिल्ली, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, रेल्वे डिपार्टमेन्ट, एल.आई.सी. डिपार्टमेन्ट, युनाईटेड इण्डिया इन्शोरेन्स कं. लि. से प्रविष्ठियाँ प्राप्त हो चुकी है। जिनमें रेल्वे के नासिर वजीह, दिल्ली के प्रिन्स बजाज, चैन्नई के गोपाल, राजस्थान के शातिरों में एशियन मेडलिस्ट जयपुर की सोनाक्षी राठौ$ड, एशियन स्कूल मेडलिस्ट अतिक्षय अजमेरा, पूर्व नेशनल बी. चैम्पियन जोधपुर के कांतिलाल दवे, एयर इण्डिया के एस.एस. दवे सहित कई शातिर हिस्सा लेगें.