तृतीय एन. एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड
लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू
चिन्मय सरूपरिया का उलटफेर
उदयपुर. विश्व शतरंज महासंघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में मृगनैनी सेवा समिति व दिल्ली पब्लिक स्कूल की सह मेजबानी में तृतीय एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज चेटक स्थित भण्डारी दर्शक मण्डप में हुआ.
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल १९४ शातिर हिस्सा ले रहे है जिनमें ९७ फीडे रेटेड खिलाड़ी है. प्रतियोगिता के पहले चक्र में लेकसिटी के बाल शातिर चिनमय सरूपरिया ने फीडे रेटेड खिलाड़ी नन्दकिशोर चन्देल को हराकर प्रतियोगिता का पहला उलटफेर किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सी.पी. भट्ट, जीवराज सोनी, योगेन्द्रसिह राठौड़ (समन्वयक ऑल राजपुताना शतरंज संघ) राजीव भारद्वाज, नन्दकिशोर चन्देल, पारसमल हिंगड़ द्वारा किया गया. भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया.
परिणाम इस प्रकार रहे : प्रथम चक्र में विजेता खिलाड़ी नासिर वजीह, दीपक कटियार, नवीन जैन, निलाद्री शेखर, प्रींस बजाज, मनीष जोशी, देबाशीश मुखर्जी, विनोद जी, हेमल ठाकी, ब्रजेश अग्रवाल, रोहित भट्टर, शैलेश रावल, विशख एनआर, सुमित ग्रोवर, मौलिक रावल, गजेन्द्र सिंह, प्रणय विजय, एकेकेलाशियन, जलपन भट्ट, प्रदीप पंड्या, पलक पटेल, सहित वरियता प्राप्त शातिर विजय रहे. राजस्थान के शातिरों में कांतिलाल दवे, सौनाक्षी राठौड़, आयुष गर्ग, राघव बागड़ी, महेन्द्र सिंह राठौड़ व उदयपुर के शातिरों में चिन्मय सरूपरिया, सुधाकर, गोविन्द चन्देल, शुभानी कपूर, मंथन चित्तौड़ा, विक्रम मुखिजा, स्वयम भार्गव, रिषी सालवी, अर्पिता जैन, यश पुरोहित, युगांश शुक्ला, हर्षित शर्मा सहित अन्य शातिरों ने अपनी बाजी जीती. प्रतियोगिता में आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, बिहार, कोलकाता, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता का अगला चक्र प्रात: ९ बजे खेला जायेगा.