उदयपुर udaipur. नानेश सेवा संस्थान की ओर से नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया के 68वें जन्म दिवस पर न्यू भूपालपुरा में सौ फीट रोड पर 68 पौधों का रोपण किया गया. गुरुवार को होटल रॉयल इन में नानेश सेवा संस्थान के आयोजित पौधरोपण समारोह में बोलते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि संस्थान सबसे बड़े सेवा का प्रकल्प का बेड़ा हाथ में उठाये हुए है. आर्थिक रूप से कमजोर नई पीढ़ी को शिक्षित करना सबसे बड़ा सेवा का प्रकल्प है. इस दायित्व को संस्था बखूबी निभा रही है। इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष पूर्व पार्षद नानालाल वया ने शब्दों द्वारा स्वागत किया. संरक्षक अमरसिंह सांखला ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह में मौजूद सभी गणमान्य सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर कटारिया को जनम दिन की शुभकामनाएं दी। संस्थान अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियेां ने 68 किलोग्राम फूलों का हार, पगड़ी, शॉल एवं उपरणा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। अतिथि पूर्व कुलपति बी.आर. चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रदेश प्रतिनिधि मांगीलाल जोशी एवं संस्थान के वरिष्ठ संरक्षक शंकरलाल वया मंचासीन थे। समारोह का संचालन संजय खाब्या ने किया। राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक रांका, चित्तौड़ सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्पहार, तस्वीर एवं शॉल उपरणे से कटारिया का स्वागत किया. शुभारम्भ होटल के बाहर एवं डिवाईडर के मध्य नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया एवं अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण कर किया.
udaipurnews