तीनों दिन बनेगें आधार कार्ड
उदयपुर udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा संचालित रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जनता के मनोरंजनार्थ आयोजित किया जा रहा रोटरी मेला -2011 कल से बी.एन.कॉलेज के मैदान पर प्रात 11 बजे से प्रारम्भ होगा जो प्रतिदिन रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होगा। मेला 16 अक्टूबर तक चलेगा. मेला चेयरमेन सुशील बाठियंा ने बताया कि मेले का उद्घाटन इन्दौर ट्रेजर टाऊन के सतीश पटवारी तथा उदयपुर ब्रांच मेनेजर प्रतीक माथुर करेगें। क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मेले के तीनों दिन जनता की सुविधा के लिये आधार कार्ड बनवायें जायेंगें। आधार कार्ड बनवानें वालों को अपने साथ आई डी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य होगा। संास्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि मेले के प्रथम दिन शाम ५ बजे १० वर्ष से ऊपर बच्चों के लिये रोटरी एकल नृत्य प्रतियोगिता, शाम ६ बजे रोटरी समूह नृत्य प्रतियोगिता तथा रात्रि 8 बजे सोलो एंव ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
चार्टर डे मनाया- रोटरी क्लब उदयपुर ने आज अपना चार्टर डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर 27 अध्यक्ष एंव 14 सचिव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिवों ने अध्यक्षों को सम्मानित कर एक नयी परम्परा प्रारम्भ की। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, सुशील बाठियां, रमेश चौधरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
udaipurnews