तृतीय एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता
तीसरे चक्र पश्चात् १५ शातिरों को बढ़त
राजस्थान से रोहित, कांतिलाल, सोनाक्षी शामिल
udaipur. विश्व शतरंज महासंघ अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में मृगनैनी सेवा समिति व दिल्ली पब्लिक स्कूल की सह मेजबानी में तृतीय एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चक्र पश्चात् 15 शातिर बढ़त बनाए हुए है. आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि इनमें राजस्थान के जोधपुर के कांतिलाल दवे, जयपुर की सोनाक्षी राठौड़ व बिकानेर के रोहित भट्टर भी शामिल है.
मृगनैनी सेवा समिति की निदेशिका मंजू राजमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल १९४ शातिर हिस्सा ले रहे है जिनमें ९७ फीडे रेटेड खिलाड़ी है जिनमें आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, बिहार, कोलकाता, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, एल.आई.सी. डिपार्टमेन्ट, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है.
तृतीय चक्र के विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे— दिल्ली के नासिर वजीह, प्रींस बजाज, मध्यप्रदेश के मनीष जोशी, कोलकाता के देबाशीश मुखर्जी, महाराष्ट्र के रणबीर मोहते, साथ ही ब्रजेश अग्रवाल, कांतिलाल दवे, रोहित भट्टर, शैलेश रावल, विशख एनआर, रामाकृष्णा, पेरूमल्ला, मौलिक रावल, गजेन्द्र सिंह, प्रणय विजय, सौनाक्षी राठौड़, नवीन जैन, सुमीत गौवर, अमरद्वीप तिवारी, राघव बागड़ी, रिताब्दो गांगुली, डोनीकेवी, प्रदीप पंड्या, पलक पटेल, टिविशा भट्ट, आयुष गर्ग, रविन्द्र डांगी, रोहित यादव, लक्ष्मीकृष्णा, संजीव नायर, विशाल सन्दु, जगदीश ए.एस. एस.बी.वी. नैय्यर, मुन्नादास वैरागी, करण दोशी, अन्शुतूप बिसवास, सुनिल जोशी सहित शातिरों ने विजय प्राप्त की.
उदयपुर के शातिरों में नंदकिशोर चन्देल, शुभानी कपूर, हर्षित शर्मा, कौशल त्रिवेदी, भावेश साहु, चन्द्रजित सिंह राजावत, केशवी चपलोत, सिद्धार्थ छाजेड़, युग नागदा, आकाश अग्रवाल, विक्रम आमेटा, अनिशा जैन, राहुल तुषावरा, रामवीर सिंह विजयी रहे।
साथ ही दिपक कटियार व मल्लार जादव, निलाधारी शेखर व निशान्त मल्हौत्रा, हेमल ठांकी व द्वीप कपूर, ए.के. कैलाशियन व शुभम कौशिक, प्रदीप व चयन दुरेजा, शास्वत मलिक व अर्पिता जैन, स्वयम भार्गव व रिषी सालवी, उज्वल सोनी व कैरव पारिख, योगेश मीणा व मनीष चण्डालिया के मध्य बाजी बराबर रही।
udaipurnews