रविवार रहा रोटरी मेलार्थियों के नाम
रियल एस्टेट क्षेत्र मे हुई बुकिंग से व्यापारियों में उत्साह
उदयपुर. रोटरी क्लब udaipur द्वारा पहली बार नये अन्दाज में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मेला-2011 के तीसरे व अंतिम दिन आज बी.एन.कॉलेज के मैदान पर जनता का रैला उमड़ा। रविवार का दिन होने के कारण आज प्रात: से ही मेला स्थल पर भीड़ जमने लगी। मेले में लगी खान-पान की स्टॉल पर भीड़ रही। जनता के लिये बाहर से आये विकलंाग युवक ने जलजीरे की व्यवस्था की। मेले में लगी इस बार वाणिज्यिक स्टालों का सबसे अधिक लाभ जनता को मिला क्योंकि जनता को एक ही स्थान पर रियल एस्टेट,ओटोमोबाईल्स, इलेक्ट्रोनिक आइटमों के विभिन्न उत्पादों की जानकारी मिली और उसका परिणाम यह रहा कि जनता ने रियल एस्टेट क्षेत्र की कम्पनियों के यहंा अपने लिये फ्लैट्स की बुकिंग करवायी। जिससे व्यापारियों में उत्साह रहा।
जनता ने मेले में दक्षिण भारतीय व्यंजन, आईसक्रीम सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया। रोटरी क्लब उदयपुर के साथ सहयोग कर रही ट्रेजर टाऊन रियल एस्टेट कम्पनी के सहयोग से मेला एक नये अन्दाज में आयोजित हुआ। रविवार होने के कारण रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज नि:शुल्क रोटरी बम्पर हाऊजी व रोटरी मेड हाऊजी में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। जिससे आयोजकों को हौसलें और बुलन्द हो गये। यह कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया गया.
क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने बताया कि रविवार दिन होने के कारण मेले में बच्चों ने मेले में लगे झूलों का भरपूर आनन्द लिया। मेले में इटन्टरेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा मनोरंजन के लिये लगायी गयी स्टाल पर भी बच्चों की जबरदस्त भीड़ रही। मेले में महालक्ष्मी बिल्डहोम, ट्रेजर टाऊन, नानेश बिल्डर्स, सिल्वर कोईन, इलेक्ट्रोनिक आइटमों की स्टालों में क्लीक्स, एक्मे एंव रोशन टीवीएस ने अपनी स्टालें लगाई.
मेला संयोजक सुशील बाठियां ने बताया कि रोटरी मेले में रखे गये तीस रूपयें के ईनामी कूपन पर मेला ग्राउण्ड पर रेफल ड्रा निकाला गया। रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार स्वरूप सेन्ट्रो कार, द्वितीय पुरूस्कार मोटरसाईकिल, तृतीय पुरूस्कार स्कूटी, चतुर्थ पुरूस्कार एलसीडी टीवी, पंचम पुरूस्कार फ्रीज, छठें पुरूस्कार के रूप में वाशिंग मशीन सहित ढेरों ईनाम पारदर्शिता रखते हुए आमंत्रित अतिथियों ने जनता के सामने ही निकाले।
udaipurnews