बंद कराया कॉलेज
उदयपुर udaipur. अधिक फीस का भर झेल रही मीरा गर्ल्स कॉलेज की छात्रों का आक्रोश मंगलवार को फूट गया. एनएसयूआई की पूर्व अध्यक्ष प्रियंका झाला के नेतृत्व में धरना दिया गया वहीँ महाविद्यालय अध्यक्ष के उषा डांगी के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज बंद कराया.
झाला ने बताया कि स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रमों को नियमित नहीं किया जा रहा है. एनएसयूआई लगातार इन कोर्सेस को नियमित करने की मांग कर रही है. उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा प्रमुख सैयद रिजवाना का आरोप है कि सांसद को तीन बार ग्यापन देने के बावजूद वे कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. सोमवार को एन एस यू आई ने जिला कलक्टर को भी ग्यापन दिया था. उल्लेखनीय है कि कॉलेज में पांच साल से विज्ञान व कला के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम चल रहे हैं. इस कारण छात्राओं को भारी फीस के चलते या तो पढ़ाई छोडनी पड़ती है या दूसरे विषयों में अध्ययन करना पड़ता है.
udaipurnews