रियल स्टेट मार्केट में भी बूम
उदयपुर. udaipur में दीपावली की रंगत बाज़ार में दिखाई देने लगी हैं. त्यौहार के ठीक पहले रविवार के दिन भी व्यापारियों ने दुकानों की सफाई की वहीँ घरों में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. कुम्भकार (कुम्हार) भी मिट्टी के दीये सहित अन्य चीजें बनाने में जुटे हैं. मानसून अच्छा होने से सीजन की उम्मीद लगाये बैठे व्यापारियों ने भी दुकानों पर तैयारी कर ली है.
धन की देवी अधिदात्री माँ महालक्ष्मीजी के स्वागत के लिए घर आँगन तैयार किये जा रहे हैं. बाजारों में भी हलचल शुरू हो गई है वहीं कम्पनियाँ उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के नए-नए ऑफर ला रही है. अधिकतम ऑफर इलेक्ट्रोनिक आइटम पर दिए जा रहे हैं. सडकों पर गडढे खुदने शुरू हो गए हैं. कार्ड शॉप्स पर दिवाली के तरह-तरह कि कार्ड्स सज गए हैं वहीँ कई जनों ने दिवाली कार्ड्स छपवाए भी हैं.
बाज़ारों में फर्रियां लगनी शुरू हो गई हैं. २४ अक्टूबर को धनतेरस से पहले २० अक्टूबर को गुरु-रवि पुष्य योग में भी अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. लोगों ने दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बुकिंग करवा दी है. शुभ मुहूर्त में घर लाने की तैयारी है. शहरवासी खरीदारी के लिए बाजारों में नए कपडे, सजावटी वस्तुएँ, ज्वेलरी की खरीदारी में जुट गए हैं.
रियल स्टेट बाजार भी झूमा
रियल स्टेट के क्षेत्र में बिल्डर अपने नए प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी में जुटे हैं वहीँ कई बुकिंग वालों को पज़ेशन देने की तैयारी कर रहे हैं.
महालक्ष्मी बिल्डहोम के दिनेश बजाज ने बताया कि न्यू नवरतन कॉम्प्लेक्स में दीपावली पर करीब ८०० वर्गफीट का एक बीएचके का फ्लैट लॉन्च कर रहे हैं. लोगों में मकान और फ्लैट्स के लिए काफी क्रेज है.
ज्ञानेश बिल्डर्स के अनीश चौधरी ने बताया कि नवरतन कॉम्प्लेक्स में खुला वातावरण और संयुक्त परिवार में रहने वालों के लिए रोयल मेंशन ला रहे हैं. इसमें दो तरह के पांच हज़ार और दस हज़ार वर्गफीट के फ्लैट्स उपलब्ध रहेंगे. इसमें करीब २०-२२ फ्लैट्स हैं.
वल्लभ डेवलपर के दिनेश कोठारी ने बताया कि नवरतन कॉम्प्लेक्स स्थित वल्लभ अम्पायर में आधे से अधिक फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. काम प्रगति पर है. लोगों में अब फ्लैट संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. सुरक्षा की भावना काफी प्रबल हो गई है.
udaipurnews