उदयपुर udaipur. पुलिस के लिए शराब तस्करों की मुखबिरी करना आदतन अपराधी को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. गोगुन्दा थाने के इस आदतन अपराधी का अपहरण कर तस्करों ने रात भर पिटाई की ओर जान से मारकर शव वहीं फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार सुरेश पालीवाल अपने साथी के साथ डबोक किसी काम से गया था. वापस आते समय फादर स्कूल के पास कार ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी. दोनों नीचे गिर पड़े. कार से उतरे चारों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान सुरेश का साथी तो भाग गया लेकिन सुरेश वहीं रह गया. भागे युवक ने पुलिस को जानकारी दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. युवक ने विजन्वास निवासी भरत डांगी पर अपहरण करने का आरोप लगाया. इस पर एएसपी (ग्रामीण) सुधीर जोशी,, डिप्टी मुकेश सांखला आदि मौके पर पहुंचे. तलाश चल ही रही थी कि शनिवार सुबह सूचना आई कि नाहर मगरा में युवक का लहूलुहान शव पड़ा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. बताया गया कि सुरेश पुलिस के लिए मुखबिरी करता था. शराब तस्करी के बारे में बताता था इसलिए उसके काफी दुश्मन हो गए थे. भरत ने उसे कई बार देख लेने की धमकी भी दी थी बताते हैं. बताया गया कि सुरेश का एक पाँव पूरा तोड़ दिया गया, उसके सीने, पीठ, मुह, पैरों पर गंभीर चोटों के निशान हैं. गोगुन्दा थाने में सुरेश पर २० से अधिक मामले दर्ज बताते हैं.
udaipur news