उदयपुर. गुजराती पर्यटकों की एक बस शनिवार सुबह पीछोला झील में गिरते-गिरते बची. उल्लेखनीय है कि गुजरात की सीमा से सटे होने के कारण दीपावली सीज़न के बाद उदयपुर और नाथद्वारा में गुजराती पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. इन दिनों udaipur में गुजराती सहित अन्य पर्यटकों की बहार है.
बताया गया कि इनकी एक बस रोप-वे पर भ्रमण करने गई थी. वहां से लौटते हुए शहर की और आते समय चालक गाडी पर नियंत्रण नहीं रख सका और पीछोला किनारे स्थित जल्दी विभाग के कार्यालय के पास स्थित झाली को तोड़ते हुए झील की पाल पर जाकर अटक गई.पर्यटक जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर झील किनारे मौजूद काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. बस रूकने पर बड़ी मुश्किल से लोगों को बहाल निकाला. एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस को सूचना मिलने पर जाब्ता पहुँच गया. पर्यटकों ने श्रीनाथजी को धन्यवाद देकर आभार जताया. बताया गया कि बस में अधिकांश बुजुर्ग पर्यटक थे.
udaipur news
udaipurnews