उदयपुर. कारें चुराई इसलिए थी कि उन्होंने कि उन तीनों को अपने-अपने लिए एक-एक कार पसंद आ गई थी. कारों के हुलिए को उन्होंने बदल दिया था. नंबर प्लेट्स बदल दी थी. चेसिस के नंबर भी बदलने की तैयारी में थे तभी कार मालिक की नज़र पड़ गई. udaipur सूरजपोल थाना पुलिस ने कार चोर गिरोह के मामले में तीन गाड़ियों सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया. मौके से तीन गाडियां भी जब्त की जो दीपावली-दशहरा मेले से चोरी की गई थी.
शहरवासियों ने पार्किंग की समस्या को देखते हुए लोगों ने आसपास में कारें खड़ी की थी. दो जनों ने ठक्कर बापा कॉलोनी और एक ने बैंक ऑफ बडोदा के सामने खड़ी की थी. मेला देखने के बाद जब वे वापस आये तो गाडियां गायब थी. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने खोजबीन की.
बताया गया कि एक पीड़ित ने अपने स्तर पर ढूँढना शुरू किया. वह सुबह-सुबह सेक्टर ८ की और गया जहाँ एस. ए. कार केयर गैराज में एक कार देखी. पूछताछ करने वह अंदर चला गया जहाँ आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की बताते हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ से आरोपी फरार हो गए. एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की. देर रात पुलिस ने गैराज मालिक शोएब आलम, दिनेश जैन, मैकेनिक गणेशलाल सालवी को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने मेले से कारें चुराना स्वीकार कर लिया.
udaipurnews
udaipur news