हवाई अड्डे पर दी विदाई
उदयपुर. झीलों की नगरी और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप से जु$डी स्मृतियां संजोये भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति जेटसन पेमा सोमवार सुबह ९.४० बजे एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान कर गए.
udaipur में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान भूटान नरेश ने ऐतिहासिक सिटी पैलेस एवं क्रिस्टल गैलेरी, मोतीमगरी स्थित प्रताप स्मारक सहित फतहसागर झील के नैसर्गिक सौन्दर्य को स्मृतियों में समेटा. साथ ही वे महाराणा प्रताप से जु$डे ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्घ, चेतक घो$डा, हकीम खां सूरी आदि प्रसंगों की भी जानकारी पाकर मेवा$ड के गौरवमयी इतिहास से अविभूत हुए.
हवाई अड्डे पर प्रस्थान से पूर्व भूटान नरेश व उनकी धर्मपत्नी को नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी, पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द गुप्ता, जिला कलक्टर हेमन्त गेरा एवं पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी.
सचमुच स्मृतियों में रहेगी यात्रा
भूटान नरेश की यह यात्रा कुछ लोगों के लिए वाकई अविस्मरणीय रहेगी. उनके आगमन के समय रेलवे स्टेशन पर पुलिस की यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की, यात्रियों का आक्रोश, नन्ही बालिका का प्रोटोकॉल तोड़कर भूटान नरेश के पास चले जाना और चावल पर लिखा वेलकम टू लेकसिटी भेंट करना, भूटान नरेश का सपत्नीक बच्ची के साथ फोटो खिंचवाना, पुलिस अधिकारीयों का प्रोटोकॉल तोड़ने पर हतप्रभ रह जाना, कार्रवाई के लिए जयपुर लिखना आदि बातों से हर किसी के लिए यह यात्रा यादगार बन गई.
udaipurnews
udaipur news