udaipur. वेदान्ता समूह की जस्ता—सीसा व चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने आज भारत सरकार के खानमंत्री दिनशा जे. पटेल को १८७.१९ करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश का चैक प्रदान किया. हाल ही कम्पनी के निदेशक मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए ७५ प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया जो २ रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर १.५० रु. है। कंपनी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक लाभांश है। अंतरिम लाभांश का चैक हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी अखिलेश जोशी ने खानमंत्री को आज नई दिल्ली में प्रदान किया. हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी एस. एल. बजाज भी उपस्थित थे.
हिन्दुस्तान जिंक ने वर्ष २०११—१२ के लिए १८७.१९ करोड़ रु. का अंतरिम लाभांश भारत सरकार को दिया जो गत चार वर्षों की तुलना में चार गुना अधिक है जबकि कंपनी २००८—०९ में ४९.९२ करोड़ रु., २००९—१० में ७४.८८ करोड़ रु. तथा २०१०—११ में १२४.७९ करोड़ रु. का अंतरिम लाभांश दिया था.
हिन्दुस्तान जिंक ने वर्ष २००२ में विनिवेश के पश्चात राजस्थान में तीन बड़ी विस्तार परियोजनाओं के लिए १२००० करोड़ रु. का निवेश कर सफलतापूर्वक उत्पादन क्षमता में पांच गुना वृद्वि की. चन्देरिया एवं दरीबा में स्मेल्टिंग कॉम्पलेक्स, रामपरुा आगुचा एवं सिन्देसर खुर्द में खदानों का विस्तार और चन्देरिया, जावर व दरीबा में निजी बिजली संयंत्रो की स्थापना तथा राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडू और महाराष्ट्र राज्यों में पवन ऊर्जा उत्पादन की स्थापना शामिल है.
udaipurnews
udaipur news