शुभा मुदगल का भजन गायन १२ को.
उदयपुर. पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में चार दिवसीय रणकपुर उत्सव 10 नवम्बर से प्रारंभ होगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस उत्सव का उद्देश्य गोडवा$ड सर्किट को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है। चार दिवसीय उत्सव में जीप सफारी, साइट सीन ट्यूर, क्राफ्ट बाजार आदि का आयोजन किया जायेगा। सायंकाल ख्यातनाम कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों एवं शास्त्रीय नृत्यों के आयोजन होंगे।
जीप सफारी एवं साइट सीन पर्यटकों के लिए नि:शुल्क रहेंगे। इसके लिए पर्यटक पंजीयन एवं अन्य जानकारी के लिए रणकपुर स्थित आरटीडीसी होटल शिल्पी पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उत्सव के चारों दिन सायं 6.30 बजे से रणकपुर स्थित सूर्य मंदिर पर नृत्यों के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 10 नवम्बर को जस्टीन मेक कार्थी नई दिल्ली के दल द्वारा भरतनाट्यम नृत्य, 11 नवम्बर को शोभना नारायणन नई दिल्ली के दल द्वारा कथक नृत्य, 12 नवम्बर को शुभा मुदगल द्वारा शास्त्रीय भजन गायन एवं 13 नवम्बर को राजस्थानी लोक कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
udaipur news
udaipurnews