राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना केन्द्र में संगोष्ठी
udaipur. इलेक्ट्रोनिक मीडिया की आंधी में आज भी प्रिन्ट मीडिया का महत्व किसी प्रकार कम नहीं हैं। विश्लेषणात्मक सूचना और समाचारों के लिए हर व्यक्ति प्रात: समाचार पत्र का बेसब्री से इंतजार करता हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में सूचनाओं के संप्रेषण में इलेक्ट्रोनिक मीडिया का विशेष महत्व हैं। यह विचार आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में नव स्थापित मीडिया सेंटर पर आयोजित संगोष्ठी में मीडियाकर्मियों ने व्यक्त किए.
वर्तमान समय में इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया का महत्व विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सूचना केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने पत्रकारिता के इतिहास से वर्तमान तक पत्रकारिता एवं मीडिया के विकास, तकनिकी के विकास, समाज में समय-समय पर बदलती मीडिया की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए चिकित्सा सुविधाएं, अधिस्वीकृत नियमों का सरलीकरण, विज्ञापन दरों में वृद्घि, विभाग को हाईटेक बनाने के प्रयास, विभागीय अधिकारियों की क्षमता वृद्घि के लिए दिए जाने वाले तकनिकी प्रशिक्षण, कार्यालयों को सुदृ$ढ करने के लिए नये पदों की स्वीकृति तथा जिला मुख्यालयों पर मीडिया सेंटर स्थापित करने आदि की भी विस्तार से जानकारी दी।
पत्रकार शैलेष व्यास, डॉ. मुनेश अरोडा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव चंदनसिंह, तुक्तक भानावत आदि ने भी विचार व्यक्त किये. सहायक जनसम्पर्क अधिकारी टी.आर. कण्डारा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
udaipur news
udaipurnews