नौ जोड़ों का होगा परिणय
udaipur. सेन समाज का छठां सामूहिक विवाह 22 नवंबर (मंगलवार) को टाउनहाल प्रांगण में होगा जिसमें 9 जोड़ों का विवाह आयोजन होगा. सेन समाज विकास संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंगलवार को सभी 9 जोड़ों की सामूहिक बारात राजस्थान महोला विद्यालय से निकाली जायेगी. महिलाएं गीत गाती हुई चलेंगी. इनके पीछे सेनजी महाराज की झांकी और फिर सजी-धजी दुल्हनें बग्घी में सवार होंगी. शोभायात्रा हॉस्पिटल मार्ग से होती हुई सूरजपोल, बापू बाज़ार होते हुए टाउनहाल पहुंचेंगी. यहाँ समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा. टाउनहॉल प्रांगण में क्रमबद्ध सभी वर-वधुओं से तोरण की रस्म करवाई जायेगी. स्वागताध्यक्ष हेमराज शिशु ने बताया कि टाउन हॉल में एक स्वागत कक्ष, पूछताछ कक्ष और चिकित्सा कक्ष बनवाया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 50 हज़ार वर्गफीट के सजे पांडाल में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने के लिए देश-विदेश के ख्यातनाम कलाकार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. फिर सामूहिक भोज होगा. आयोजन में शरीक होने के लिए राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज खींची, राजकोट के उद्योगपति डी. एन. परमार, तोताराम मारू, मथुरालाल सेन सहित कई गणमान्य भाग लेंगे. आयोजन की सफलता के लिए सेन महिला संगठन की अध्यक्ष विमला सेन, गीता सेन सहित सेन क्षोर कलाकार मंडल, नवयुवक संगठन के पदाधिकारी लगे हैं.
प्रत्येक पक्ष से 15 हज़ार
कोषाध्यक्ष सुन्दरलाल सेन ने बताया कि आयोजन के लिए वर-वधु प्रत्येक पक्ष से १५ हज़ार रुपये लिए गए हैं. विवाह आयोजन के अलावा ४५०० का सामान, मंगल सूत्र, सोने का लोंग और आवश्यक बर्तन उपहार स्वरुप दिए जायेंगे. १० जोड़े हो जाने पर प्रत्येक को ४५०० की एफडी भी दी जायेगी. इस अवसर पर मदन लाल शर्मा, बालकृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश सेन, बंशीलाल सेन, भगवनदास वर्मा, शकुंतला सेन आदि मौजूद थे.
udaipur news
udaipurnews