
udaipur . सुखाडिया विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ अध्यक्ष कैलाश डांगी के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कॉलेज बंद कराया. आरोप है कि यहाँ डिग्रीयों में गडबडी की गई थी. इन्ही कथित अनियमितताओं को लेकर आज कॉलेज बंद कराया गया.
udaipur news
udaipurnews