उदयपुर और डूंगरपुर में निषेधाज्ञा लागू
सभा , रैली , प्रदर्शन एवं हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध
udaipur. फेसबुक पर कथित रूप से धार्मिक चित्रों के साथ छेड़छाड़ के विरोध में रविवार रात शहर के मुखर्जी चौक में हुए समुदाय विशेष के विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया वहीं जिला कलक्टर ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने बताया कि एहतियातन और शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया.
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार गेरा ने उदयपुर में लोक शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है. उदयपुर में आदेश 21 नवम्बर से आगामी आदेश या इसके जारी होने की तिथि से दो माह तक जो भी पहले हो प्रभावी रहेंगे. जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कल रात को इन्टरनेट/ फेसबुक पर कथित आपतिजनक सामग्री के प्रकाशन से समाज के एक वर्ग विशेष में आक्रोश उत्पन्न हुआ तथा विरोध स्वरुप कुछ व्यक्ति मुखर्जी चौक पर एकत्रित हुए. उपस्थित अधिकारियों द्वारा समझाईश कर कानून व्यवस्था बनाये रखी गई. इसके मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबंध लागू किये गये है. आदेशानुसार शहर की सीमा में किन्ही व्यक्तियों, व्यक्तियों के समूह या जनप्रतिनिधियों द्वारा चाहे वे किसी भी नाम, पदनाम, संगठन, समूह, जाति या धर्म से जाने जाते हो, किसी भी स्थान पर किसी भी प्रकार की कोई सभा , धरना, प्रदर्शन जिसमें पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित हो सकते हो को प्रतिबंधित है.
डूंगरपुर में शांति, निषेधाज्ञा
डूंगरपुर. शहर में सोमवार सुबह हुई तोडफ़ोड़ की घटना के बाद फिलहाल शांति है और शहर में ऐहतियातन पुलिस बल तैनात है.
उधर डूंगरपुर में भी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम ने डूंगरपुर में लोक शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी. डूंगरपुर में भी फेसबुक पर कथित रूप से धार्मिक चित्रों के साथ छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक कम्पाउन्डर के साथ मारपीट कर दी गयी थी. उसे बचाने के लिए गए पुलिस कर्मी और समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने हो गए. शहर में सुबह घटना के बाद जिला कलक्टर पूनम व एसपी डोन के. जोस ने शहर का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी लेकर महत्त्चपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये. उन्होंने शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का दौरा करते हुए मौजूद शहरवासियों को धैर्य व शांति बहाली की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि शहर में पर्याप्त तादाद में पुलिस बल तैनात है.
udaipur news
udaipurnews