मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात
udaipur. फेसबुक पर धार्मिक स्थलों के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के बाद से तनाव बढ़ गया है। शहर में मंगलवार सुबह मुस्लिम बहुल इलाकों जाटवाड़ी, सिलावटवाड़ी को पुलिस ने बिलकुल सील कर दिया है। सुबह समुदाय विशेष के युवकों ने बाजार जबरन बंद कराने के प्रयास किये जिसे रोकने के प्रयास में पुलिस अधिकारियों और जवानों पर युवाओं ने पथराव किया। इनकी बढ़ती उग्रता को रोकने के लिए पुलिस ने भी अश्विनी बाजार और सिलावटवाड़ी में लाठियां भांजी। इस दौरान वहां हंगामा हो गया। इससे पहले युवकों ने चेटक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, स्वप्रलोक आदि में दुकानें जबरन बंद करवा दी। पथराव कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठियां भांजकर सिलावटवाड़ी में ले जाकर चारों तरफ से घेर कर बंद कर दिया। पुलिस ने दोनों इलाकों को दोनों ओर से घेर रखा है। जानकारी के अनुसार रात्रि में भी समुदाय विशेष के लोगों ने सिलावटवाड़ी में हंगामा करने का प्रयास किया। दुकानों तथा होटलों पर पत्थर फेंके तथा नारेबाजी करते हुए शहर की ओर बढ़ रहे थे। मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह आदि पहुंचे। रात्रि को तो मामला शांत हो गया लेकिन सुबह फिर गरमा गया।
सुबह पुलिस ने अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सचिव फारुख को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी मिलने पर थाने के बाहर युवाओं की भीड़ एकत्र हो गई वहीं उन्होंने प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया जबकि शहर में सोमवार को ही निषेधाज्ञा लागू की गई थी। स्थिति बिगड़ते देख अतिरिक्त जिला कलक्टर एम. एल. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह, कालूराम रावत, डिप्टी अनंत कुमार, अताउर्रहमान आदि मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां अधिकारियों ने काफी समझाईश का प्रयास किया लेकिन युवा नहीं माने। ये कुछ देर बाद चेटक की ओर चले गये। वहां चेटक चौराहा जाम कर दिया। दुकानदारों ने हंगामा देखकर दुकानें बंद कर दी। युवाओं ने कुछ दुकानदारों के साथ जबरदस्ती भी की। युवाओं ने वहां बीच राह टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस जाब्ता वहां पहुंचा जहां से ये सभी वापस हाथीपोल की ओर आ गए। युवाओं ने बंद दुकानों पर पथराव किया तथा शटरों पर सरियों, लठ से वार करना शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाईश का प्रयास किया लेकिन युवाओं ने भागते हुए पथराव किया। इस पर पुलिस को लाठियां भांजने पर मजबूर होना पड़ा।
उधर दोपहर में एक अन्य मुस्लिम बहुल इलाके खांजीपीर में भी युवाओं ने हंगामा करने का प्रयास किया। मौके पर गए जाब्ते ने लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। सुबह हंगामे के बाद उपद्रवियों को पुलिस ने भगाया। यहां पर भी युवा दुकानें बंद करवा रहे थे। लोगों के नहीं मानने पर पुलिस अधिकारियों ने जमीन पर लाठियां पटक कर भगाया। युवा अपने-अपने घरों में जा घुसे।
घबराया आम आदमी
शहर में सोमवार सुबह लागू निषेधाज्ञा का कहीं प्रभाव नहीं दिखा। पूरे शहर में अराजकता का माहौल है। प्रत्येक व्यक्ति अंदरुनी शहर में जाने से कतराए। पुलिस के लाख मिन्नत करने के बावजूद व्यापारी बाजार खोलने से घबराते रहे। निषेधाज्ञा के तहत पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्र नहीं हो सकते, जुलूस नहीं निकाल सकते, धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते। इस अवधि में रिवाल्वर, बंदूक, तलवार, भाला, फरसा आदि लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूम सकते। सोमवार शाम पुलिस ने ऐहतियातन रूट मार्च किया था। इससे शहर में शांति बनाये रखने की अपील की गई। दो दिन से शहर में ऐसी स्थिति से व्यापारी घबराए हुए हैं वहीं दुकानें खोलने से भी कतरा रहे हैं।
कफ्र्यू की अफवाह
हाथीपोल, सिलावटवाड़ी, अम्बावगढ़, अश्विनी बाजार, मालदास स्ट्रीट, चेटक सर्कल आदि क्षेत्रों में बाजार सुबह से बंद होने के बाद कफ्र्यू की अफवाह फैलती रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हुए शांति बरतने की अपील की। घटना के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।
udaipur news
udaipurnews