उदयपुर। जहां देशी विदेशी पर्यटकों की आवक थमी नहीं है वहीं झीलों की नगरी में सर्दी का प्रकोप भी बढ़ा है। बुधवार को हल्की सर्दी की दस्तीक के बाद गुरुवार सुबह चली हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। बच्चे् स्कूरल जाते समय गर्म कपडे़ पहनने के बावजूद कंपकंपाते रहे। दिन में धूप का असर भी कम रहा। गुलाबबाग में ठंड से ठिठुराते जानवर भी धूप सेकने अपने अपने पिंजरों से बाहर आए। मगरमच्छ भी पिंजरे के बाहर चट्टान पर आकर धूप सेकी। पीछोला झील पर कोहरे का असर रहा। दीपावली के बाद से शुरू हुई पर्यटकों की आवक थमी नहीं है। ठण्ड के कारण लोगों के खान पान में भी बदलाव आया है। दोपहर में हल्के भोजन का स्थान मक्का के व्यंजनों ने ले लिया है तो लोगों को गरमागरम मक्का की राब भी खूब पसंद आ रही है।
सड़कें बदहाल
पर्यटकों का आना जारी है लेकिन शहर बदहाल है। सम्बदन्धित और जिम्मेोदार विभाग इस ओर कोई ध्यािन नहीं देना चाहता। जहां झीलों से निरंतर जलीय घास निकाली जा रही है वहीं सड़कों पर मकानों का भराव डाला जा रहा है। इससे सड़कें निरंतर सिकुड़ती जा रही है। दूधतलाई से पारस सिनेमा की ओर जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय है। सड़क किनारे भराव डालने से वहां स्थिति ऐसी हो गई है कि एक चौपहिया और दुपहिया वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। ऐसी ही कुछ हालत चांदपोल नई पुलिया के पास हो रही है। वहां भी भराव डाला जा रहा है।
udaipur news
udaipurnews