कोटडा : सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की अभिनव पहल
udaipur. दूरस्थ अंचल में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने अभिनव पहल कर गतिमान प्रशासन योजना तैयार की हैं। योजना कभी भी शुरु की जा सकती है। योजना का मुख्य भाग बस में चलने वाला अत्याधुनिक सुविधाओंयुक्त मोबाईल ऑफिस हैं। इसके निर्माण पर करीब 47 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इसमें कम्प्यूटर, प्रिन्टर, यूपीएस, जनरेटर एवं माईक, एलसीडी आदि सुविधा दी गई हैं।
जिला कलक्टर गेरा ने बताया कि बस से विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर शिविर लगायेंगे। बुधवार के शिविर से पूर्व सोमवार एवं मंगलवार को तथा शुक्रवार के शिविर के लिए बुधवार व गुरुवार को संबंधित पंचायत के तथा आस-पास क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों से समस्याएं जानेंगे और आवेदन तैयार करवायेंगे ताकि बुधवार व शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो सके। मोबाईल ऑफिस शिविर में कोटडा क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार आवश्यक स्टॉफ सहित आवश्यक रुप से उपस्थित रहेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का शिविर में ही तत्काल समाधान हो सके।
मोबाईल ऑफिस बस में आठ खण्ड एवं एक विशेष पंजीयन काउण्टर बनाया गया हैं। काउण्टर पर समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र का पंजीयन किया जाएंगा। पंजीयन होने पर प्रार्थना पत्र बस में संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा। वे यथासंभव मौके पर ही समस्या का समाधान करेंगे। बस में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार के लिए एक अलग से काउण्टर भी बनाया गया हैं।
दस्तावेजों में फोटो लगाने के लिए फोटोग्राफी काउण्टर भी बनाया गया हैं। हाल ही लागू मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के लिए भी एक काउण्टर हैं।
udaipur news
udaipurnews