udaipur. उप पंजीयक व राजस्व कार्मिकों ने पुलिस विभाग पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पेन डाउन हड़ताल की। गिर्वा तहसील कार्यालय में गिरदावर, पटवारी आदि ने धरना देकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। बताया गया कि राज्य में वर्ष 2007 से जिले में एनीवेयन रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके बाद कई भू-माफिया षडय़ंत्र पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका पंजीयन करवाने में सफल हो गए। ऐसे मामलों में उप पंजीयक व संबंधित कार्मिकों को पक्षकार बनाकर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर प्रताडि़त करती है। इससे कार्मिकों को मानसिक तौर पर भी परेशान होना पड़ता है। विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर हेमंत गेरा को ज्ञापन भी सौपा।
udaipur news
udaipurnews