udaipur. हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर टीम की पहल पर आयोजित विजिट कार्यक्रम के तहत डीएवी स्कूल के बच्चों ने देबारी गा्रम पंचायत के बिछड़ी और मोतीखेड़ा गावों में स्थित वेदान्ता बाल चेतना आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों से की मुलाकात तथा जाने केन्द्र की गतिविधियां के बारे में। डीएवी स्कूल के बच्चों ने आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों से मिले तथा उनके साथ बैठकर मूंगफली और पोहे का नाश्ताब लिया। आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों ने नाश्तार से पहले डीएवी स्कूल के बच्चों के साथ साफ पानी से अपने हाथ साफ किये और एक प्रार्थना विनती सुन लो हे भगवान की। इसके पश्चात् आंगनवाडी केन्द्र के सभी बच्चों ने कविताएं, खेलों के माध्यम से गिनती सुनाई तथा अपने—अपने नाम की पहचान की।
डीएवी स्कूल के बच्चों ने आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को नाटक का मंचन किया तथा पर्यावरण और प्रकृति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसे देखकर सभी आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चे प्रसन्न हुए और उत्साहित हुए। आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों ने इन सब गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खुब आनन्द उठाया। डीएवी स्कूल के बच्चों और प्रिसिंपल ने उन्हें अनुपयोगी सामग्री से नाव, एरोप्लेन, कागज के रंग-बिरंगे फूल बनाना भी सिखाया। इसके पश्चात आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चे उत्साहित होकर फूल और सब्जियों की चित्रकारी कर ड्राइंग बनाए।
हिन्दुस्तान जिंक तथा डीएवी स्कूल की पहल पर ये बच्चे पहली बार इस तरह से ग्रामीण परिवेश के बच्चों से मिलकर और खास तौर पर उनके लिये कार्यक्रम की तैयारी कर बहुत खुश थे।
डीएवी स्कूल की प्रिसिंपल नीता गर्ग व बच्चों ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों से मिलकर हमें ग्रामीण परिवेश और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लियें सभी को आगे आना चाहिये। डीएवी स्कूल के बच्चे और प्रिसिंपल वेदान्ता बाल चेतना आंगनवाड़ी केन्द्र की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता जताई।
udaipur news
udaipurnews