अंतिम दिन एकल, समूह तथा शास्त्रीय गायन स्पर्धाएं
udaipur. मीरा कन्या महाविद्यालय में चल रहे मीरा महोत्सव के तहत अंतिम दिन शुक्रवार को राज्यंस्तरीय स्पर्धाएं हुईं। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रजनी डांगी थीं। विशिष्ट अतिथि मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपालसिंह रूपपुरा थे। अध्यक्षता प्राचार्य किशनाराम ने की। छात्रा संघ अध्यक्ष उषा डांगी ने बताया कि सामूहिक गान, एकल गान और शास्त्रीय गायन प्रतियोगिताएं हुई। इसमें बूंदी, सिरोही, पाली, बांसवाड़ा सहित कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शास्त्रीय गायन में वंदना सेन (एमजी), मनीष आदिवाल (सिरोही), एकल गायन में उर्मी शर्मा (भीलवाड़ा), सन्नी मसीह (बूंदी) तथा अनुराधा जलवानी (पाली) तथा सामूहिक गायन में विभा एवं समूह (बूंदी), मीरा एवं समूह तथा मनीष एवं समूह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। संचालन अध्यापिका सांस्कृतिक प्रभारी पूनम जोशी एवं अंजना ने किया। उषा ने बताया कि तीन दिसम्बर को प्रस्तांवित मिस एम. जी. स्पंर्धा इस बार वार्षिकोत्सव के दौरान होगी।
udaipur news
udaipurnews