udaipur. मोबाइल की दुनिया में जाने-पहचाने नाम नोकिया ने विन्डो बेस्ड नया फोन लूमिया उपभोक्तांओं के लिए लाया है। लूमिया नोकिया का माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी में पहला फोन है जो गत अक्टूबर में वैश्विक स्तर पर लांच किया गया था। नोकिया के निदेशक विपुल मेहरोत्रा ने उदयपुर में हुए नोकिया शिखर सम्मेलन मे बताया कि लूमिया दिसम्बर के मध्य तक उपभोक्ताओं के लिए जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी भारतीय बाजार में लूमिया के दो मॉडल 800 और 710 लाएगी। भारत में इसका अभी मूल्य निर्धारण नहीं किया गया है। 710 मॉडल का मूल्य अपेक्षाकृत कम होगा।
udaipur news