udaipur रोटरी क्लब उदयपुर व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज अंबामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु संस्थान के 65 बच्चों का बाल रोग विशेषज्ञ डा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ने सभी बच्चों को पौष्टिक आहार भेंट किये। इस सत्र में क्लब की ओर से इस संस्थान को 20 अल्मारियां भेंट करने की घोषणा की गई। जिसमें क्लब सदस्य अशोक बाहेती का भी योगदान रहा।
क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि क्लब की ओर से इस वर्ष बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने व उन्हें चुस्त-दुरस्त रखने जैसे समाज सेवा कार्य को प्राथमिकता के साथ लेते हुए इस सत्र के प्रथम 6 माह के दौरान अब तक कुल चार बाल स्वास्थ्य शिविरों के जरिये लगभग 900 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है। जून 2012 तक बाल स्वास्थ्य को लेकर अधिकाधिक चिकित्सा शिविर आयोजित कर हर प्रकार के रोगी बच्चों को निरोगी बनाया जाएगा।
सचिव गिरीश मेहता ने बताया कि शिविर में डॉ. देवेन्द्र सरीन के अतिरिक्त डॉ. राजेश पितलिया, डॉ. स्मिता वर्मा व डॉ. सम्पत कोठारी ने सर्दी, जुकाम, नजला, मौसमी बुखार के अतिरिक्त रक्ताल्पता के बाल रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। संस्थान के प्रज्ञा चक्षु बालकों ने समूह गान की प्रस्तुति दी।
शिविर में इनरव्हील क्लब सचिव बेला जैन के नेतृत्व में चन्द्र प्रभा मोदी, मधु सूद, सीता पारीख, रीटा महाजन ने बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान किया। शिविर में रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन रमेश चौधरी, तेजसिंह मोदी, आर. वी. पारीख, वी. के. सूद, महावीर जैन सहित अनेक क्लब सदस्य उपस्थित थे।
udaipur news
udaipurnews