रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की तीन दिवसीय इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान का दूसरा दिन
udaipur. अन्ना हजारे, महात्मा गांधी,पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अबुल कलाम, अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, सुभाषचन्द्र बोस, नेल्सल मण्डेला, चन्द्रगुप्त मोर्य ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने लीडरशिप के कारण ही जीवन में सफलता हासिल की। रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा अशेाकनगर स्थित विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान के दूसरे दिन मुख्य वक्ता गोपीनाथ बालचन्द्रन के बच्चों से देश-विदेश में लीडरशिप को लेकर जीवन में सफलता प्राप्त करने वाले नेताओं के नाम पूछे जाने पर बच्चों ने आज उपरोक्त सभी नाम बताये। ये सभी नेता अपने गुणों के कारण आज बच्चों के लिये आदर्श बन चुके है।
बालचन्द्रन उर्फ बालाजी ने बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये स्वंय में लीडरशिप, कम्यूनिकेशन व टीम बिल्डिंग गुणों का होना बहुत जरूरी है। ये सभी गुण जीवन में स्वेत: प्राप्त नहीं होते वरन् सीखे जाते है। यदि जीवन में हर कदम पर सफलता प्राप्त करनी है तो प्रत्येक बालक को आत्मविश्वास व निडरता के साथ अपनी बात को सामने रखना होगा। बच्चों को इस प्रशिक्षण कार्यशाला में यह भी सिखाया गया है किस प्रकार विकट से विकट समस्या का समाधान त्वरित एंव चातुर्यता से निकाला जा सकता है।
इस कार्यशाला में बच्चों ने मात्र दस मिनिट में अपनी टीम के लिये स्लोगन एंव एक्शन के नायाब उदाहरण प्रस्तुत किये। कार्यशाला में कोटा की मीता अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को जीवन में कम्यूनिकेशन एंव समूह भावना के जरिये दूसरों के लिये आदर्श बनने का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में रोटरी क्लब जयपुर साउथ की अध्यक्ष अर्चना सुराणा ने बच्चों को ड्राईंग के जरिये क्रिएटिविटी करायी।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की इन्टरेक्ट चेयरमेन सीमा सिंह ने बताया कि इसमें 27 क्लबों के 10 से 16 वर्ष तक के 170 बच्चे भाग ले रहे है। क्लब अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने आपको श्रेष्ठ साबित करने एंव झिझक दूर कर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है। आयोजन सचिव योगेश पगारिया एवं क्लभब सचिव स्वायति भानावत ने बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन कल विज्ञान भवन में ही क्रिएटिविटी पर सेशन होगा जिसमें आज दिये गये होम वर्क को कल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा एंव श्रेष्ठ व रनर अप टीम का चयन किया जायेगा।
udaipur news
udaipurnews