udaipur. नेशनल हैण्ड्लूम एक्सपो 2011 में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी भीड़ रही। यह मेला वस्त्र मंत्रालय, उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की ओर से बी. एन. कॉलेज मैदान पर लगाया गया है। पन्द्रह दिन तक चलने वाले मेले में पश्चिम बंगाल, उत्तगर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड, मध्यप्रदेश आदि के कपड़े प्रदर्शित किए गए हैं। महिलाओं ने जहां कश्मीरी पश्मीना शॉल, सिल्क व कॉटन की साडि़यां काफी पसंद की वहीं मैसूर की सिल्कक और बनारसी साडि़यों ने भी उन्हें आकर्षित किया। घरेलू फर्नीशिंग आइटम के साथ कुशन, बेडशीट भी उपलब्ध् करवाए गए हैं। यहां दरी, कम्बल, लोई, ऊनी डिजाइनर स्वेटर भी हैं। हथकरघा वस्त्रों की बुनाई, प्रिंटिंग व डिजाइन आदि की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया।
udaipur news
udaipurnews