समूह गान और पेंटिंग प्रस्तुतियों ने लुभाया
udaipur. पश्चिम क्षेत्रीय विश्वोविद्यालय के सुखाडि़या विश्वाविद्यालय की मेजबानी में हो रहे यूथ फेस्टीवल में आए बाहर से प्रतिभागी क्या सीख लेकर जाएंगे जब विश्व के खूबसूरत शहरों में पहले नम्बर और सबसे सुरक्षित शहरों में चौथे स्थान पर रहने वाले शहर में हो रहे फेस्टीवल में प्रस्तुतियों के दौरान छात्रों ने हुड़दंग मचाया।
मंगलवार को क्विज, समूह गान (भारतीय एवं पाश्चात्य ) शास्त्रीय एकल वाद्य, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज एवं स्किट प्रतियोगिताएं हुई जिसमें विभिन्नं राज्यों से आए विश्वविद्यालयों के दलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को लुभाया। इस दौरान अच्छी प्रस्तुतियों पर तालियां बजी तो हल्की -फुल्की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने कलाकारों को निराश भी किया। प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान के विभिन्न विश्वयविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दीं। नाटक मंचन काफी सराहनीय रहा वहीं स्पॉट पेंटिंग के प्रति प्रतिभागियों का उत्साह देखने काबिल था।
सुखाडि़या विश्वसविद्यालय में यूथ फेस्टीवल के दौरान हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हंगामा करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने निषेधाज्ञा के कारण हल्का बल प्रदर्शन कर खदेड़ा। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राएं प्रस्तु्तियां दे रहे थे। कुछ छात्र इस दौरान हंगामा मचा रहे थे। प्रतिभाओं के साथ हूटिंग और छेड़छाड़ कर रहे थे। काफी देर से हो रही इस घटना के बाद किसी ने पुलिस को शिकायत दी तो मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा। पुलिस के ऑडिटोरियम में घुसते ही हुड़दंग करने वाले छात्र वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि इसके विरोध में छात्र नेता दिलीपसिंह सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। निषेधाज्ञा लागू होने के कारण पुलिस ने छात्रों से समझाईश की और जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने जमीन पर लठ पटके और छात्रों को भगाया। बाद में कुछ और छात्रों को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है।
udaipur news
udaipurnews