यूआईटी बना रही है रिंग रोड़, वार्डवार नगरीय विकास, ड्रेनेज इत्यादि की योजना
यूआईटी सचिव डा. आर. पी. शर्मा का व्याख्यान
udaipur. ‘गूगल अर्थ सहित जीआईएस तथा सम्बन्धित सोफ्टवेयर से किसी भी भू-क्षेत्र की मौजूदा स्थिति का आंकलन करते हुए भवि_य के लिये सम्पूर्ण प्लानिंग की जा सकती है।’ गूगल अर्थ की सहायता से यूआईटी, उदयपुर द्वारा रिंग रोड़, वार्डवार नगरीय विकास, ड्रेनेज इत्यादि की प्रभावी प्लानिंग की जा रही है।
यूआईटी सचिव डा. आर. पी. शर्मा ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक में आयोजित ’गूगल अर्थ से रिजनल प्लानिंग‘ विषयक सेमीनार में दी। डा. शर्मा ने पोइन्ट, लाईन, पॉलिगोन फीचर्स को समझाते हुए किसी भी क्षैत्र की सापेक्ष ऊँचाई, क्षैत्रफल, दूरी, ढ़लान इत्यादि निकालने की विधियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन विद्या भवन पॉलीटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया।
udaipur hindi news
udaipurnews