जिला दर्शन पुस्तक का विमोचन
udaipur. जिला प्रभारी व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने आज सूचना केन्द्र में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में ‘‘ जिला दर्शन : उदयपुर’’ नामक पुस्तक का विधिवत विमोचन किया। पुस्तक का प्रकाशन जिला प्रशासन व सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा किया गया है। इसमें जिले में पिछले तीन वर्षो में सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रमों, नवाचारों एवं विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का समावेश किया गया हैं।
मालविया ने कहा कि लोक राहत की धारा प्रवाही योजनाओं के क्रियान्वयन से सरकार ने जन-जन की सरकार होने का दायित्व पूरा कर दिखाया। खाद्यान्न सुरक्षा कानून से आम जन के परिवार पालने की समस्या का निवारण हुआ वहीं गुणवत्तायुक्त सामग्री मिलने से सरकार की योजनाओं के प्रति जनता के बीच अटूट विश्वास कायम हुआ। लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी का अधिकार-2011 को लागू कर जनता के प्रति सरकार के दायित्वों की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की हैं। मेवाड की महत्ती पेयजल परियोजना देवास को प्रतिबद्घता के साथ समय निर्धारण के साथ पूरा कर अनूठी सौगात दी गई। इससे उदयपुर की लाइफलाईन झीले वर्षपर्यन्त भरी रहने का सपना भी साकार होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में आई.आई.एम. एवं सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना से जिला नए मुकाम स्थापित करेगा।
‘‘ तीन वर्ष का सुनहरा सफर ’’ प्रदर्शनी
वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य व स्थानीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी ‘‘ तीन वर्ष का सुनहरा सफर ’’ का शुभारंभ जिला प्रभारी व ग्रामीण विकास एवं पचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने सूचना केन्द्र में विधिवत फीता काटकर किया। मालविया ने प्रदर्शित छायाचित्रों की विस्तार से जानकारी ली और प्रदर्शनी को सरकार के कार्यो की जानकारी का नायाब झरोखा बताया।
जिला परिषद् पर होगा आई.टी.सेंटर
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने बताया कि अब जिला परिषद स्तर पर आई.टी.सेंटर स्थापित करने पर विचार किया जा रहा हैं। इसके लिए प्रत्येक जिला परिषद को एक करोड रुपया उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख मधु मेहता, उप प्रमुख श्यामलाल चौधरी, सलुम्बर विधायक बसंतीदेवी, गिर्वा प्रधान सुखबीर कटारा, नीलिमा सुखाडि़या आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला प्रभारी एवं पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव ऊषा शर्मा, जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा सहित बड़ी संख्या् में अधिकारी उपस्थित थे।
हेपेटाइटिस ‘बी’ टीकाकरण कार्यक्रम
ग्रामीण विकास पंचायतीराज तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा है कि अब सरकार ने पोलियो रोग, नारू आदि रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के बाद अब बच्चे के जीवन की नींव को मजबूत करने के लिए हेपेटाइटिस ‘बी’ के टीके को नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया है। यह कार्यक्रम आज से पूरे प्रदेश में शुरू किया जा रहा है। श्री मालविया आज यहां हिरणमगरी स्थित स्व.खेमराज कटारा सेटेलाइट हॉस्पीटल में आयोजित हेपेटाइटिस ‘बी’ टीकाकरण के जिला स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
udaipur news
udaipurnews