मण्डल अध्यक्ष मोरदिया ने आवास आवंटन-पत्र बांटे
udaipur. राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया ने कहा कि नई आवास योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। हर जिले में एक लैण्ड बैंक बनाया जायेगा ताकि 50 वर्षो के लिए आवासीय योजनाएं बनती रहें। उन्होंने कहा कि मण्डल का उद्देश्य है कि आप गरीब को सस्ती दर पर आवास उपलब्ध करवाया जाये तथा अब मण्डल बडे शहरों के साथ-साथ कस्बों और गांवों में भी अल्पआय वर्ग के आवास आवश्यकता अनुसार निर्मित करेगा। उदयपुर में दक्षिण विस्तार आवासीय योजना में अल्पआय वर्ग के 220 आवासों के आवंटन पत्र वितरित किये। उन्होंने अल्पआय वर्ग के चैनसिंह के आवास के सपने को पूरा करते हुए सबका आवंटन पत्र प्रदान किया। बताया गया कि उदयपुर में पानेरियों की मादड़ी में करीब 157 बीघा जमीन का लैण्ड बैंक बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।
आयुक्त पवन कुमार गोयल ने आवासन मण्डल पिछले 40 वर्षो से आमजन के साथ ही प्रत्येक आयवर्ग के लिए आवास निर्माण में जुटा है तथा मण्डल द्वारा अल्प एवं ई.डब्ल्यू.एस. आय वर्ग के लिए आवासों की कीमत में भी कमी की गयी है। मण्डल सचिव जस्साराम चौधरी ने मण्डल द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग एवं अल्प आयवर्ग के आवंटियो को रियायती दर पर आवास उलब्ध कराये जा रहे तथा दक्षिण विस्तार योजना में ई.डब्ल्यू एस का आवास 2.50 लाख तथा अल्प आय वर्ग के आवास 4.90 लाख में आवंटित किये जा रहे है। आरम्भ में आवासीय अभियन्ता एम0एम0 माथुर ने योजना का विस्तार से परिचय दिया तथा मुख्य अभियन्ता के सी मीणा ने आभार व्यक्त किया।
अधिकारियों का भोजन गरीब महिलाओं में बांटा
राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया ने अधिकारियों के लिए मंगवाया हुआ भोजन गरीब एवं आदिवासी महिलाओं और उनके छोटे-छोटे बच्चों में वितरित करवा दिया। दक्षिण विस्तार योजना में अल्पआय वर्ग के व्यक्तियो को आवंटन पत्र वितरण के पश्चात जब मोरदिया ने समारोह के समीप खडी मजदूर वर्ग की आदिवासी महिलाओं को धूप में खडा देखा जिनकी गोद में नन्हें बच्चे भोजन की ओर बडी उत्सुकता से निहार रहे थे जिसका सेवन समारोह में आये अधिकारी वर्ग को करना था। यह देखकर मोरदिया ने कहा कि जो हाथ लोगों को छत बनाने में मददगार है इसलिए भोजन पर सबसे पहले हक इन गरीब मजदूर आदिवासी महिलाओं का है और उन्होंने वहां मौजूद सम्पूर्ण भोजन सामग्री गरीब महिलाओं में बांटने के निर्देश दे दिये।
udaipur news