गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में ‘पनिहारिन’
udaipur. गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में सोमवार को शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम पनिहारिन के दूसरे दिन मंगलवार को गिफ्ट पैकिंग, व्यंजन, सलाद सज्जा प्रतियोगिताएं हुई। प्रो. जी. एम. मेहता ने बताया कि सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. संगीता माथुर के नेतृत्व में आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागी छात्राओं ने अनूठे व्यंजन बनाए। व्यंजनों में विभिन्न प्रयोगात्मक प्रवृत्तियां अपनाई गई। परिणामों में वंदना कालरा, रुचिका शर्मा, पल्लतवी सोरवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। गिफ्ट पैकिंग में 20 छात्राओं ने रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक पैकिंग की। प्रतियोगिता में मधु सोनी, हरप्रीत कौर व स्वाति भावनानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। इसी प्रकार सलाद सज्जा में स्वामति भावनानी, पायल अग्रवाल, शालिनी करडा विजेता रहीं। बुधवार से रंगारंग प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। कार्यक्रम 23 दिसम्बयर तक चलेगा। अंतिम दिन मिस पनिहारिन का चयन किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागी विजेता छात्राओं को पुरस्कृरत भी किया जाएगा।
udaipur news
udaipurnews