उत्सव में बच्चों के लिये ‘‘बाल संसार’’
udaipur. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के रजत जयन्ती वर्ष में बुधवार शाम शिल्पग्राम उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल शिवराज पाटील ने किया। इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द गुप्ता और जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने राज्यपाल का स्वागत किया. पाटील ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इसके बाद गाजी खां का मांगणियार गीत भी सुना.
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि शिल्पग्राम की विभिन्न झोपडिय़ों की लिपाई पुताई कर उन पर माण्डणे व अलंकरण बनाये गये। शिल्पग्राम में सोमवार को रेबारे बन्नी, वारली झोपड़ी, राठवा झोपड़ी इत्यादि पर माण्डणे मांडे गए। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान बालकों के लिये शिल्पग्राम की सम झोपड़ी में ‘‘बाल संसार’’ की गतिविधियाँ होगी। बच्चों में कलात्मक सोच का निर्माण करने तथा सृजनशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘‘बाल संसार’’ में बच्चों को मुखौटा निर्माण, बांधनी कला, फिंगर पपेट, पेपर कोलाज, मेहन्दी व टेटू बनाना, मिट्टी काम तथा विजुअल कम्यूनिकेशन व रोप मलखम्भ का अभ्यास करवाया जायेगा।
बाल संसार में बच्चे सुबह 11 से 1 बजे तक तथा 2 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकेंगे व स्वयं द्वारा बनाई वस्तु घर ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाल संसार में सतारा महाराष्ट्र के सुजीत शेडगे—रोप मलखम्भ, पुणे के केशव काटे द्वारा मुखौटा कला, पुणे की ही कृपाली काटे—फिंगर पपेट, मुंबई के हर्ष शुक्ला—पेपर कोलाज, उदयपुर के याकुब मुल्तानी—बांधनी कला, उदयपुर की तन्वी अब्बासी—मेहन्दी व टेटू कला, पोकरण के लूणा राम द्वारा मिट्टी कला तथा मुंबई के इंडस्ट्रीयल डिजाइन सेन्टर की विजिटिंग फेकल्टी अदिति बाबेल बच्चों को विजुअल कम्युनिकेशन सिखाएंगी जिसमें बच्चे अपनी पुस्तक स्वयं डिजाइन करेंगे।
udaipur news
udaipurnews