udaipur. उदयपुर के होनहार युवा दिव्यराज सिंह शक्तावत को थलसेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्रदान किया गया है। निजी कॉलेज से 2009 में बीई (मेकेनिकल इंजीनियरींग) उतीर्ण करने के बाद दिव्यराज सिंह शक्तावत को 20 दिसम्बर 2011 को आईएमए देहरादून की पासिंग आउट परेड में थलसेना में लेफ्टिनेंट का कमीशन दिया गया। सैन्य पृष्ठ भूमि परिवार के दिव्यराज सिंह के दादाजी स्व. मेजर केसरीसिंह के बचपन से सैन्य सेवा में प्रेरित करने के कारण ही दिव्यराज सेना की ओर उन्मुख हुए। पुणे में ट्रेनिंग कर रहे लेफ्टिनेंट दिव्यराज सिंह को आर्मी इंजीनियरींग कोर में पदस्थ किया जायेगा।
udaipur news
udaipurnews
mewar ka sir uncha kiya dhyn ko ase saput or unki janni mera pranam
Congrats Brother…….to u and u r family.We proud of you.