Udaipur. अरावली की झीलों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये अरावली झील एवं पर्यावरण महासंघ ने उदयपुर की झीलों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अमृत कलश स्थापना की योजना का एक प्रारूप नगर परिषद को भेजा है। अरावली झील एवं पर्यावरण महासंघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इसके तहत गणगौर घाट, फतहसागर, दूधतलाई, चांदपोल क्षेत्र, ब्रहमपोल एवं फतहसागर के देवाली किनारे पर विशाल सीमेन्ट के अमृत कलश की स्थापना की जाएगी। यह इस प्रकार बनेगा कि कि कोई भी व्यक्ति देवी—देवताओं पर अर्पित किए गए पुष्पों को इसमें समर्पित कर सकेगा। इस कलश के ऊपर श्रीफल स्वरूप एक कलश की स्थापना भी होगी। उसके अन्दर गंगा जल रखा जाऐगा जिससे इसकी पवित्रता बनी रहे। इस पर कुछ सूचनाएं भी प्रेषित रहेगी कि ’यह कचरा पात्र नहीं यह आस्था का कलश है‘।उसके बाद में इस कलश से फूल—मालाएं निकालकर खाद बनाने के लिये डम्पिंग यार्ड में भेज दिया जाऐगा।
udaipur news
udaipurnews