गृह सामग्री खरीदती महिलाएं। दरियां और चदर देखती महिलाएं। अचार की दुकान पर भीड़। Udaipur. टाउनहाल में लगे खादी मेले में शहरवासियों की खासी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में इस बार भी स्वदेशी और खादी पर जोर दिया गया है। महिलाएं जहां मुखवास, विभिन्न तरह के अचार, खादी की शॉल, साडि़यां आदि खरीदने में व्यस्त हैं तो पुरुषों को खादी का जैकेट पसंद आ रहा है। मेले में खादी निर्मित रजाई, गर्म वस्त्र, गद्दे, ऊनी कम्बल, आदि की बिक्री में इजाफा हुआ है। खादी उत्पादों पर 10 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। खादी के वस्त्रों में नई पीढ़ी की पसंद का भी ध्यान रखा गया है जिसमें रेडीमेड शर्ट, ड्रेस मेटेरियल भी युवाओं को लुभा रहे हैं। खान-पान के शौकीनों को आम, केर, नींबू, लहसुन, मुरब्बा, बीकानेरी पापड़, पापड़ का स्वाद काफी पसंद आ रहा है।
udaipur newsudaipurnews