मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई राशि
udaipur. मुख्यमंत्री सहायता कोष, राजस्थान से उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया के परिवार को स्वीकृत एक लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बतौर राजस्थान सरकार प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने शहीद की माता बीना वर्डिया को सोमवार को प्रदान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डी. एन. शर्मा ने बताया कि शहीद परिवार को हाउसिंग बोर्ड से आवास स्वीकृति के तहत प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सचिव को भिजवाया जा चुका है। साथ ही उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला का नामकरण शहीद अर्चित वर्डिया के नाम से करने संबंधी प्रस्ताव भी जिला कलक्टर को प्रेषित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर के होनहार अर्चित वर्डिया जुलाई में भारतीय सेना की ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। वे परिवार में इकलौते पुत्र थे।
udaipur news
udaipurnews