बाजार जल्दी होने लगे बंद, जलने लगे अलाव
udaipur. शीतकालीन अवकाश के बाद जहां सोमवार सुबह बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे वहीं अचानक बढ़ी ठिठुरन ने शाम होते ही लोगों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया। दिन में घर से बाहर निकलते समय भी महिला-पुरुष ऊनी वस्त्र पहनकर ही निकल रहे हैं। बच्चों ने ठिठुरते हुए अपनी पढ़ाई की। उधर जिला कलक्टार हेमंत गेरा ने बताया कि इस
बार यहां अन्य जिलों के मुकाबले सर्दी का असर कम है। हालांकि अगर सर्दी के तेवर तीखे हुए तो यहां भी समय परिवर्तन के आदेश जारी किए जाएंगे। अलसुबह जहां आसमां कोहरे की चपेट में रहता है तो फतहसागर से सज्जनगढ़ को देखना भी मुहाल हो जाता है। फतहसागर पर चलेगी साइकिलें उधर फतहसागर को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर परिषद लोगों को यहां साइकिलें चलाने के लिए प्रेरित करेगी। नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने बताया कि फतहसागर पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों का सुबह प्रवेश निषेध रहता है। इसके मद्देनजर फतहसागर के दोनों छोर पर साइकिल चलाने के लिए लोगों का रूझान बढ़ाएंगे। इसके लिए जल्दी ही पूर्ण कार्ययोजना बनाई जाएगी।
udaipur news
udaipurnews