udaipur. न्यूजीलैंड से आयी जीएसई टीम ने कल सेन्ट्रल जेल के अवलोकन के दौरान कैदियों से कहा कि वे अपराध का रास्ता छोड़ समाज की मुख्य धारा में लौटें ताकि समाज में अमन चैन बरकरार रहे। रोटरी क्लब उदयपुर की मेजबानी में उदयपुर के विभिन्न स्थलों का अवलोकन कर रही टीम की लीडर लिब्बी गेडनर ने कहा कि कैदियों में काफी प्रतिभाशाली युवक भी है जिन्हें सही राह दिखाने की आवश्यकता है। टीम के पांचो सदस्यों ने एश्वर्या कॉलेज व उमरड़ा स्थित एस.एस.इंजिनियरिंग कॉलेज जाकर भारतीय शिक्षण पद्धति का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही टीम ने एनआईसीसी, डायनामिक सिक्योरिटी तथा अपरान्ह टाइम्स के आफिस भी गई। टीम ने बोहरा गणेशजी के भी दर्शन किये। टीम व रोटरी क्लब उदयपुर ने अम्बामाता स्थित अंध विद्यालय में बच्चों के कल्याण के लिये पांच-पांच हजार रूपये का अंशदान दिया।
udaipur news
udaipurnews