udaipur. बोहरा समुदाय के शबाब गुट में जमात के कुछ पदाधिकारियों के साथ समाज के ही लोगों द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट की जानकारी मिली है। अश्विनी बाजार स्थित जमात के कार्यालय (दलान) पर गुरुवार को समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए।
जानकारी के अनुसार ये सभी लोग गत दिनों गलियाकोट स्थित पीर फखरूद्दीन की दरगाह में धर्मगुरु डॉ. सैयदना के दर्शन नहीं हो पाने को लेकर आक्रोशित थे। यहां इन्होंने आमिल शेख (मुम्बई स्थित कार्यालय की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि) के समक्ष रोष जताया। यहां मौजूद जमात के अन्य पदाधिकारियों के साथ लोगों ने मारपीट भी की, बताते हैं। जानकारी के अनुसार डॉ. सैयदना के आने से पूर्व मुम्बई स्थित कार्यालय से आमिल शेख को कुछ कार्ड भिजवाए गए थे जो उनके दर्शन का एक ‘पास’ था। उनका आरोप था कि उक्त ‘पास’ का यहां क्रय-विक्रय हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आमिल शेख के साथ भी मारपीट हुई लेकिन समाज के लोगों ने इस बात को नकार दिया।
समाज के प्रवक्ता डॉ. बी. मूमिन ने उदयपुर न्यूज से कहा कि आमिल शेख के साथ मारपीट की घटना गलत है। ऐसी कोई बात नहीं हुई। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ मारपीट की बात स्वीकारते हुए कहा कि यह गलतफहमी के कारण हुआ, लेकिन यह समाज का अंदरुनी मामला है जिसे सुलझा लिया जाएगा।
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह (शहर) ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शाम को मीटिंग कराई गई जहां पीडि़त पक्ष को पैसा वापस देने की बात हुई। किसी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
udaipur news
udaipurnews