चेतक हॉर्स सोसायटी का मेला शुरू
udaipur. चेतक हॉर्स सोसायटी के तत्वावधान में तीतरड़ी स्थित प्रताप कंट्री इन में लगे चेतक हॉर्स मेले में करीब 80 से अधिक मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों का प्रदर्शन किया गया। घोड़ों के शौकीन संभाग भर से काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे और घोड़ों के करतबों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। प्रशिक्षण प्राप्त घोड़ों ने दर्शकों को अपने करतबों से मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़े विश्व प्रसिद्ध हैं और अपने कद, कान, रंग आदि के लिए खासे पहचाने जाते हैं। मारवाड़ी घोड़ों को लेकर चेतक हॉर्स सोसायटी भी देश-विदेश में प्रसिद्ध है।
udaipur news
udaipur
I live in Bhupalpura , udaipur and I love marwadi horses.