खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2011
udaipur. 25 दिसम्बर से टाउन हॉल प्रांगण में चल रही राज्यस्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2011 का समापन रविवार सांय 4 बजे होगा। अब तक के खादी एवं ग्रामोद्योग की बिक्री 1 करोड़ 45 लाख तक पहुंच चुकी है और अन्तिम दिन इसमें काफी वृद्धि की संभावना है। आशानुरूप बिक्री से स्टॉलधारियों में भी काफी हर्ष व्याप्त है। उनका मानना रहा कि लेकसिटीवासियों में खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों के प्रति अच्छा रूझान है।
मेला व्यवस्थापक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि समापन समारोह राजस्थान सरकार के युवा एवं खेल और शिक्षा राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया, सलुम्बर विधायक बसन्तीदेवी मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रूपकुमार खुराना और खादी ग्रामोद्योग आयोग जयपुर के उप निदेशक भरतलाल मीणा के आतिथ्य में होगा। उप निदेशक (खादी) प्रकाशचंद्र गौड़ ने बताया कि खादी मेला उपलब्धियों के हिसाब से सकारात्मक रहा और उदयपुरवासियों का विश्वास खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों की आशानुरूप बिक्री में सहायक रहा। नि:संदेह इससे जुड़े हस्तशिल्पियों, कारीगरों, लघु कुटीर उद्योग से जुड़े कर्मियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
udaipur news
udaipurnews